Face Toner

Your Tired Skin Will Get a Refreshing Boost With This Rosemary and Mint Face Toner.

आपको पता ही है दोस्तों हेल्दी स्किन पाने की हसरत तो हम सभी की होती है। और हम अपनी Skin की Care  करने और उसे बेहतर बनाए रखने के लिए कई तरह के Best Skin Care Products का इस्तेमाल करते हैं। और कई महंगी क्रीमों के इस्तेमाल से लेकर क्लींजर के साथ अन्य कई Products को अपनी वैनिटी में जगह देते हैं। हम सभी को पता है की Skin Care Products काफी महंगे होते हैं, और वहीं दूसरी ओर इनका इस्तेमाल करने के कारण कई बार हमारी स्किन को नुकसान भी उठाना पड़ता है। आपको बता दू ऐसे में सबसे बेहतर  तरीका है कि हम  कुछ Natural चीजों को अपनी Skin Care का हिस्सा बनाएं।

हम सब  कुछ हर्ब्स का उपयोग करके अपनी स्किन के लिए एक बहुत ही बेहतरीन टोनर तैयार कर सकती हैं। आपको बता दू की Mint & Rosemary दोनों  ही स्किन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। और हम सब  इन्हें अपने Skin Care routine का हिस्सा बना सकते है ।

जानिए Mint & Rosemary फेस टोनर के Benefit

Mint & Rosemary Face Toner बनाने से पहले आपको इससे होने वाले कुछ स्किन बेनिफिट्स के बारे में भी जान लेना बहुत जरुरी है ।

Mint और  Rosemary दोनों के ही एस्ट्रिजेंट गुणों के कारण यह Skin को  बेहतर क्लीनिंग में काफी मददगार है। चेहरा साफ करने के बाद इस Face Toner का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा पर बची हुई गंदगी, तेल या Makeup आसानी से रिमूव हो जाता है।

 Face Toner हमारे सीबम उत्पादन को रेग्युलेट करने में काफी मदद करता है। और जिससे आपको ब्रेकआउट होने की संभावना बहुत  कम रहती है।

साथ ही Mint & Rosemary Face Toner हमारी Skin  को Hydration भी प्रदान करता है।

Rosemary और mint दोनों के Antioxidant Skin  को काफी हेल्दी और यंगर बनाते हैं।

इस टोनर का प्रयोग करने के बाद हमारी स्किन को बहुत रिफ्रेशिंग फील होता  है।

Rosemary और mint Face Toner के लिए आवश्यक सामग्री-

१.  1/2 कप फ्रेश Rosemary की पत्तियां
२. 1/2 कप ताजी mint की पत्तियां
३. 1 कप डिस्टिल्ड वाटर
४. विच हेज़ल

आइये जनता है Face Toner बनाने का तरीका:

१. हमे सबसे पहले Rosemary और mint की पत्तियों को साफ पानी अच्छी तरह से धोना होगा ।
२. धोने के बाद  इन पत्तियों को  हम हल्का-सा काट लेंगे  या पीस देंगे ।
३. उसके बाद हम एक छोटे बर्तन में Distilled Water को हल्का सा उबाल लें।
४. उबाल आने पर, बर्तन को आंच से उतार लें और उसमें कटी हुई या पीसी हुई पत्तियों को डालें।
५. पत्तियों को बर्तन में डालने के बाद  उसे ढक दें और पत्तियों को कम से कम  15-20 मिनट तक गर्म पानी में ही डूबा रहने दें।
६. 15-20 मिनट तक वेट करने के बाद अब हम इसे  जाली वाली छलनी का उपयोग करके इसे छान लगे ।
७.  उसके बाद हम Toner को कमरे के तापमान तक पूरी तरह से ठंडा होने देंगे ।
८. उसके अब हम इसमें witch hazel को भी मिक्स कर सकते हैं।
८. उसके बाद टोनर को हम एक साफ कांच की बोतल या जार में डाल सकते है ।
९. Toner शेल्फ लाइफ बढ़ाने के लिए हम इसे किसी ठंडी जगह या रेफ्रिजरेटर में स्टोर कर सकते है ।

About Author